उत्तर बंगाल में भारी बारिश से लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- आदर्श संहिता के नियमों को मानते हुए देंगे मुआवजा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर बंगाल में भारी बारिश से लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- आदर्श संहिता के नियमों को मानते हुए देंगे मुआवजा


कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.)। उत्तर बंगाल के कई जिलों में रविवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश से जनजीवन को भारी क्षति हुई है। कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि लगातार बारिश से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। जलापूर्ति और बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित हुई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार चुनावी आदर्श आचार संहिता के नियमों को मानते हुए मुआवजा देगी।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर रविवार शाम ममता बनर्जी ने लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाएं जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में आपदा लेकर आईं, जिसमें मानव जीवन की हानि हुई है। कई लोग चोटिल हुए हैं, घरों को नुकसान पहुंचा है, पेड़ और बिजली के खंभे आदि उखड़ गए हैं।

ममता ने आगे लिखा, जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत प्रदान की। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार और एमसीसी का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा।

सीएम ने कहा है कि मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हूं और मुझे यकीन है कि जिला प्रशासन बचाव और राहत प्रदान करने के लिए सभी उपाय करना जारी रखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

Share this story