दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ी, प्रदूषण से राहत की उम्मीद

दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ी, प्रदूषण से राहत की उम्मीद
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ी, प्रदूषण से राहत की उम्मीद


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश से राजधानी के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश के कारण 1 दिसंबर से ठंड में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन दिन बादल छाए रहने के बाद 30 नवंबर को आसमान साफ हो जाएगा। इसके बाद 1 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है। इसके अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण प्रदूषण में भी कमी आएगी। सोमवार को सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार चला गया था। बारिश से उम्मीद की जा रही है कि एक्यूआई स्तर 300 के नीचे आ जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story