हिप्र और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना
नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है। 31 दिसंबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को मौसम विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर-पश्चिम हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। 31 जनवरी के आसपास एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
उन्होंने कहा कि इस शीतकालीन मौसम के दौरान पश्चिमी हिमालय पर अधिक वर्षा और बर्फबारी की गतिविधि की उम्मीद की जा रही है। 31 जनवरी और एक फरवरी को जम्मू और कश्मीर में भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। एक फरवरी और 2 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में, और 2 फरवरी को उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।