यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
खड़गपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)।
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने अस्थायी रूप से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा शनिवार दोपहर 3.30 बजे जारी सूचना के अनुसार, यह व्यवस्था 20 दिसंबर 2025 से विभिन्न तिथियों में लागू की जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान राहत मिल सकेगी।
रेलवे के अनुसार, 02847/02848 तथा 02897/02898 संतरागाछी–दीघा–संतरागाछी स्पेशल ट्रेनों में एक-एक सेकेंड क्लास नॉन-एसी चेयर कार कोच जोड़ा गया है।
वहीं, 12837 हावड़ा–पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 20 से 26 दिसंबर तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त रूप से लगाया गया है।
इसके अलावा 12883 संतरागाछी–पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस और 12884 पुरुलिया–हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस में भी निर्धारित तिथियों में अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़े गए हैं।
12885 शालीमार–भोजूडीह अरण्यक एक्सप्रेस में सामान्य सेकेंड क्लास कोच, जबकि 02863 संतरागाछी–येलहंका स्पेशल में एक एसी-3 टियर कोच अस्थायी रूप से लगाया गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम त्योहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

