बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टीटीई ने की यात्री की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर निलंबित
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक पुरुष यात्री को बार-बार थप्पड़ मारने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को निलंबित कर और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित टीटीई के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का है, जिसमें प्रकाश नाम का टीटीई यात्री को लगातार थप्पड़ मारता और गालियां देता दिख रहा है। वह यात्री की गर्दन पकड़ते हुए भी दिख रहा है। वह घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे दूसरे यात्री पर हमला करने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में यात्री को आरोपित टीटीई से मारपीट का कारण पूछते हुए भी देखा जा सकता है।
एक अन्य वायरल वीडियो में प्रकाश वीडियो बना रहे यात्री को गालियां देते नजर आ रहे हैं। वह यात्री को गाली देते हुए पूछ रहा है, ‘मीडिया से हो?’
इससे पहले दिन में लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वीडियो का संज्ञान लिया और कहा कि संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित के खिलाफ जांच शुरू की गई है।
राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “हम वंदे भारत का कितना भी जश्न मना लें, भारत की रेलवे तभी सुधरेगी जब देश के गरीब लोग आराम से और सम्मान के साथ यात्रा कर सकेंगे। इस वीडियो को देखकर खून खौल जाता है। माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कृपया मामले का संज्ञान लें और इस टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ट्रेन संख्या – 15203।”
पीड़ित की पहचान 25 वर्षीय नीरज कुमार यादव के रूप में हुई, जो एस-6 में कन्फर्म टिकट के साथ मुजफ्फरपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।