भारतीय रेलवे ने 597 स्टेशनों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया

भारतीय रेलवे ने 597 स्टेशनों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय रेलवे ने 597 स्टेशनों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। रेलवे ने ‘दिव्यांगजनों’ के लिए स्टेशनों पर आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अब तक देश भर में 597 स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्कलेटर लगाए हैं।

यह जानकारी देते हुए रेल मंत्रालय ने आज यहां बताया कि रेलवे 10 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की राजधानियों और शहरों या प्रतिदिन 25,000 से अधिक यात्रियों वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर प्रदान कर रहा है। अब तक दिसंबर 2023 तक 372 स्टेशनों पर कुल 1287 एस्कलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा 497 स्टेशनों पर कुल 1292 लिफ्टें लगाई गईं।

रेलवे ने बताया कि महकमे की ओर से लगातार विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे प्लेटफार्मों पर एस्कलेटर और लिफ्ट का प्रावधान इसका एक हिस्सा है और लगातार बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए यह एक आवश्यकता भी है।

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सुविधा से यात्रियों के निकास व प्रवेश में सुधार की सुविधा मिलेगी और यह यात्री सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक और कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story