अलग उपनाम के कारण टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध की खबर झूठी और भ्रामक : रेल मंत्रालय

अलग उपनाम के कारण टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध की खबर झूठी और भ्रामक : रेल मंत्रालय
WhatsApp Channel Join Now
अलग उपनाम के कारण टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध की खबर झूठी और भ्रामक : रेल मंत्रालय


नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अलग उपनाम के कारण टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर झूठी और भ्रामक है।

रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि आईआरसीटीसी साइट से टिकट रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुक किए जा रहे हैं और आवश्यक जानकारी सार्वजनिक डोमेन पर उपलब्ध है।

पहला, कोई भी व्यक्ति अपने मित्रों, परिवार और रिश्तेदारों के लिए व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बुक कर सकता है।

दूसरा, आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ताओं के मामले में प्रति माह 12 टिकटों की बुकिंग की जा सकती है, जो प्रति माह 24 टिकटों तक जा सकती है, यदि टिकट पर यात्रियों में से एक का भी आधार प्रमाणित है।

तीसरा, व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बुक किए गए टिकट वाणिज्यिक बिक्री के लिए नहीं हैं और ऐसा करना रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 143 के तहत अपराध है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story