दिल्ली पीआरएस की सेवाएं शुक्रवार-शनिवार की रात साढ़े 4 घंटे के लिए रहेंगी बंद
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पीआरएस में फाइलों के कम्प्रेशन के मद्देनजर 4 अक्टूबर को रात्रि 23.45 बजे से 5 अक्टूबर को प्रात: 4.15 बजे तक कुल साढ़े 4 घंटों के लिए पीआरएस साइट बंद रहेगी।
इस अवधि के दौरान दिल्ली साइट के लिए पीआरएस एप्लीकेशन की पीएनआर पूछताछ, करंट रिजर्वेशन, निरस्तीकरण, चार्टिंग, ईडीआर (असाधारण डेटा रिपोर्ट) और काउंटरों पर पीआरएस रिपोर्ट सेवाऐं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।