बंगाल की जनता फिर से मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है : रेल मंत्री
कोलकाता, 10 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बंगाल की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहती है। सबसे पहले उन्होंने जादवपुर में भाजपा उम्मीदवार अनिर्वाण गांगुली के पक्ष में रोड शो किया। वहां गांगुली के नामांकन दाखिल करने के बाद अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बंगाल ममता बनर्जी की पार्टी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है।
वैष्णव ने कहा कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की जनता भी एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस बड़े पैमाने पर भाजपा को जन समर्थन मिल रहा है उसके संकेत स्पष्ट है। यहां की जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कोई और नहीं बल्कि एक बार फिर मोदी बैठें। बंगाल के लोग उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
वैष्णव ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जैसी घटनाएं हुई हैं जो ममता बनर्जी के राज में अपराधियों के बढ़े हुए हौसले का संकेत है। उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए महिलाओं के साथ जिस तरह से बर्बरता, दुष्कर्म और हमले की घटनाएं हुई हैं, वे बंगाल को पूरे देश में शर्मशार करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार और अन्य भ्रष्टाचार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल पूरे देश में आज ऐसे राज्य के तौर पर देखा जा रहा है जहां कानून व्यवस्था खत्म है और भ्रष्टाचार चरम पर है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।