रेल मंत्री वैष्णव और सांसद निशिकांत ने तेजस राजधानी औऱ इंटर सिटी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
साहिबगंज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे ने संताल परगना को त्योहार के सीजन में बड़ी सौगात दी है। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को मालदा रेल मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे तो वहीं साहिबगंज स्टेशन पर मौजूद राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव व साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।
पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं साहिबगंज से विधायक अनंत ओझा व डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर 20501 डाउन तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर 1:58 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके ठीक डेढ़ घंटे के बाद 3:19 बजे साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता,डीएमई एचपी तिवारी सहित साहिबगंज नगर के अन्य नागरिक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।