रेल मंत्री ने अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस का किया निरीक्षण



नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर यात्रियों से उनकी रेलवे के बारे में राय जानी।

इस दौरान उन्होंने रेलगाड़ी का निरीक्षण किया और यात्रियों से संवाद किया। उनसे रेलवे सुविधाओं और स्वच्छता इत्यादि के बारे में भी जाना। इस दौरान यात्रियों ने मंत्री वैष्णव को पिछले कुछ सालों में यात्रा अनुभव में आए बदलाव के बारे में बताया। यात्रियों ने कहा कि अब रेलवे में अधिक स्वच्छता रहती है। प्लेटफार्म साफ-सुथरे रहते हैं।

यात्रा के दौरान रेल मंत्री ने पुष्टि की कि वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-जयपुर रूट पर चलाई जाएंगी। मार्ग पर परीक्षण के समापन के बाद सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story