रेल मंत्री ने टैंक कंटेनर की लोडिंग क्षमता में किए गए नवाचार की सराहना की

WhatsApp Channel Join Now
रेल मंत्री ने टैंक कंटेनर की लोडिंग क्षमता में किए गए नवाचार की सराहना की


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान टैंक कंटेनर की लोडिंग क्षमता में किए गए नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के तकनीकी नवाचार रेलवे के माल ढुलाई क्षेत्र को अधिक प्रतिस्पर्धी और ग्राहक-अनुकूल बनाएंगे।

बैठक में नवाचार को बढ़ावा देने, नीतियों के पुनर्गठन और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लचीली मूल्य निर्धारण व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माल ढुलाई में दक्षता बढ़ाने के लिए रेलवे में ऐसे और नवाचार किए जाएं। बैठक में रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने 20 फीट टैंक कंटेनरों के डिजाइन में बदलाव कर उनकी लोडिंग क्षमता को 26 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 31 मीट्रिक टन करने की पहल की है। इसके लिए कंटेनर के डिजाइन और ऊंचाई में संशोधन किया गया, जिसके सफल परीक्षण पूरे हो चुके हैं और उच्च क्षमता वाले कंटेनरों का उत्पादन जारी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story