रेलयात्रियों को साढ़े चार घंटे नहीं मिलेंगी दिल्ली पीआरएस की सेवाएं
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) की सेवाएं 30 नवंबर मध्यरात्रि से साढ़े चार घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीडन कार्य के कारण दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ (139 तथा काउंटर पर), इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं 30 नवंबर की मध्यरात्रि 11.45 से 01 दिसंबर को तड़के 04.15 बजे तक लगभग 04.30 घंटे उपलब्ध नहीं रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।