15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, सूरत–बिलीमोरा रूट से होगी शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, सूरत–बिलीमोरा रूट से होगी शुरुआत


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड परियाेजना को चरणबद्ध ढंग से चालू किया जाएगाऔर सबसे पहले 15 अगस्त 2027 को गुजरात के नवसारी जिले में बिलिमोरा से सूरत के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। इसके बाद वापी से सूरत, वापी से अहमदाबाद, ठाणे से अहमदाबाद एवं आखिर में मुंबई से अहमदाबाद के बीच परिचालन शुरू किया जाएगा।

वैष्णव ने यहां रेल भवन में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर संस्करण के उद्घाटन की घोषणा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्यान्वयन के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से चलेगी। पहले चरण में बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा (नवसारी) के बीच 48 किलोमीटर के खंड पर संचालित होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वापी–सूरत, वापी–अहमदाबाद, ठाणे–अहमदाबाद और अंत में मुंबई–अहमदाबाद पूरे रूट पर बुलेट ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अब तक 508 किलोमीटर में से 330 किलोमीटर वायाडक्ट और 408 किलोमीटर पियर का निर्माण पूरा हो चुका है। 17 नदी पुल, 5 पीएससी और 11 स्टील ब्रिज तैयार किए गए हैं। परियोजना के विभिन्न हिस्सों में सुरंग, ट्रैक, स्टेशन और डिपो का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति

(12 दिसंबर 2025 तक)

-कुल 508 किमी में से 330 किमी वायाडक्ट और 408 किमी पियर का कार्य पूर्ण

-17 नदी पुल, 5 पीएससी (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) और 11 स्टील ब्रिज का निर्माण पूरा

-230 मीटर लंबे स्टील ब्रिज का पहला 130 मीटर स्पैन तैयार

-235 किमी ट्रैक पर 4.7 लाख से अधिक साउंड बैरियर लगाए गए

-560 ट्रैक किमी (130 रूट किमी) आरसी ट्रैक बेड का निर्माण पूरा

-मुख्य लाइन वायाडक्ट के 85 किमी हिस्से में करीब 3700 OHE मास्ट लगाए गए

-पालघर जिले में 7 पहाड़ी सुरंगों पर खुदाई कार्य जारी

-बीकेसी से शिल्फाटा (महाराष्ट्र) के बीच 21 किमी सुरंग में से 5 किमी ----एनएटीएम टनल का कार्य पूरा

-सूरत और अहमदाबाद में रोलिंग स्टॉक डिपो का निर्माण जारी

-गुजरात के सभी स्टेशनों पर सुपर-स्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में

-महाराष्ट्र में मुंबई भूमिगत स्टेशन पर बेस स्लैब कास्टिंग का कार्य चल रहा है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और तय समयसीमा के अनुसार 2027 में देश को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Share this story