रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ


नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। रेल मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे सिग्नलिंग के क्षेत्र में सक्षम और कुशल जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किया है। रेलटेल के सीएमडी संजय कुमार ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया।

रेलटेल के सीएमडी संजय कुमार ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में रेलवे सिग्नलिंग सबसे आगे है। भारतीय रेलवे के डिजिटल परिवर्तन के साथ, आधुनिक ट्रेन नियंत्रण और कमांड सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणालियों को भारतीय रेलवे में अपनाया जाएगा। अत्याधुनिक प्रशिक्षण और अनुसंधान पहलों के माध्यम से, सीओई देश में रेलवे परिचालन के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सेंटर आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की एक शृंखला की पेशकश करेगा।

इन पाठ्यक्रमों में कवच की मौलिक अवधारणाओं, कवच के आरएफआईडी नेटवर्क की उन्नत डिजाइनिंग, ऑनबोर्ड उपकरण और साइबर सुरक्षा को कवर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह सेंटर अनुभवी रेलवे पेशेवरों और युवा इंजीनियरों को सेवाएं प्रदान करते हुए आईआरएसई लाइसेंस के विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त योग्यता सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन एजेंसी के रूप में काम करेगा। इसमें आईआरएसई लाइसेंस के लिए कार्यस्थल और योग्यता मूल्यांकन दोनों शामिल हैं। भारत और विदेशों में अग्रणी संस्थानों के साथ साझेदारी करके यह सेंटर रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story