तमिलनाडु में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस, दो बोगियों में लगी आग, कई घायल

WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस, दो बोगियों में लगी आग, कई घायल


तमिलनाडु में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस, दो बोगियों में लगी आग, कई घायल


चेन्नई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। इससे एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए तथा ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिन बोगियों में आग लगी है, वे सभी एयर कंडीशन कोच हैं। राहत एवं बचाव की कार्यों में लगी टीमें यात्रियों को निकालने जुटी हैं। हादसे में पांच यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दरभंगा एक्सप्रेस ने कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है। टक्कर के समय एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड कितनी थी, इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। टक्कर के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

राहत-बचाव कार्यों से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि रात के अंधेरे में यह नहीं पता चल पा रहा है कि कितने यात्री घायल हैं। सिगनलिंग सिस्टम खराब होने से हादसा होने का अनुमान है। हादसे में घायल हुए यात्रियों को सोलेयरपेट और चेन्नई के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

उधर, दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई और नेल्लोर के बीच सारी रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया और इस मार्ग में चलने वाली अन्य ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story