रायगढ़ जिले की केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद आग लगी, 4 लोगों की मौत
मुंबई, 03 नवंबर (हि.स.)। रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार को सुबह जोरदार विस्फोट होने के बाद आग लग गई। इस अग्निकांड में चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए हैं। इन तीनों को महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में 11 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार आज सुबह महाड एमआईडीसी में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी में सभी मजदूर काम कर रहे थे। अचानक कंपनी में जोरदार विस्फोट होने के बाद कंपनी में आग लग गई। साथ ही कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव भी होने लगा। इससे कंपनी में मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी थी। इससे कंपनी में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कंपनी से फायर ब्रिगेड के जवानों ने मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 11 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के जवान यहां आग बुझाने के साथ लापता मजदूरों को सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।