पटना में हुई थी बैंक धोखाधड़ी, कोलकाता में बिजनेसमैन के घर ईडी की तलाशी
कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की राजधानी पटना में हुई एक बैंक धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के राजारहाट इलाके में मंगलवार को एक स्थानीय व्यवसायी और एक निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर छापेमारी की है।
ईडी के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के जवान भी थे। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि इस व्यवसायी और अधिकारी को बैंक धोखाधड़ी मामले में शामिल पाया गया था। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और उनके आवास और कार्यालय पर तलाशी ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।