सुलतानपुर एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को किया तलब
सुलतानपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल मजिस्ट्रेट योगेश यादव की अदालत ने राहुल गांधी को तलब किया है। अगली पेशी 16 दिसम्बर को है।
अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सुलतानपुर एमपीएमएलए कोर्ट ने करीब एक हफ्ते पूर्व बहस सुनकर फैसला सुरक्षित किया था। राहुल गांधी को तलब किए जाने के बिंदु पर बहस हुई थी। फैसले के लिए 27 नवंबर की तारीख तय की गई थी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मामले में भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। अभियोजन की लचर पैरवी की वजह से काफी समय से मामले की कार्यवाही लटकी रही। पुनः पैरवी शुरू होने के बाद पिछली पेशी पर तलबी बहस हो पाई थी। आज कोर्ट ने तलबी के बिंदु पर फैसला सुनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दिलीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।