राहुल गांधी 16 नवंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

राहुल गांधी 16 नवंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी 16 नवंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा


श्रीगंगानगर, 14 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर विशेष विमान के जरिए सूरतगढ़ के वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे। दरअसल, 16 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में तीन स्थानों पर जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के दौरे को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक गांधी दिल्ली से सुबह 10:25 बजे विशेष विमान के जरिए प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11:10 बजे सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन के एयर बेस पर लैंड करेंगे। यहां 5 मिनट रुकने के बाद राहुल हेलीकॉप्टर के जरिए चूरू जिले के तारानगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12 बजे तारानगर पहुंचने के बाद 1:30 बजे राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के जरिए ही तारानगर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ जिले के नोहर में कांग्रेस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे नोहर से प्रस्थान कर वे शाम 4 बजे श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे सादुलशहर से रवाना होकर 6:10 बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे और यहां से शाम 6:15 बजे विशेष विमान के जरिए ही वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

दूसरी ओर राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन समेत इंटेलिजेंस के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। राहुल गांधी के दौरे की तैयारी को लेकर को लेकर व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं। वहीं, स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के भी उनसे एयरबेस पर मुलाकात करने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story