बुनियादी मुद्दों पर मीडिया नहीं कर रहा बात : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया बुनियादी मुद्दों पर बातचीत करने की बजाय उपराष्ट्रपति के अपमान मामले को अधिक तूल दे रहा है। उन्होंने उपराष्ट्रपति का अपमान ही नहीं किया है। जो वीडियो उन्होंने लिया था, वह उनके फोन में है।
राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन से हमारे 151 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है। देश में अडानी, राफेल, बेरोजगारी और महंगाई सहित अनेक मुद्दे हैं, जिसे मीडिया को दिखाना चाहिए लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया का ध्यान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कल संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक बनाया था। जिस समय वो धनखड़ का मजाक बना रहे थे उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल्याण की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इस मामले को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। आज भाजपा की महिला सांसदों ने संसद भवन परिसर में राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के विरोध में नारेबाजी कर उनसे माफी मांगने को कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।