हार-जीत होती है, स्मृति ईरानी का अपमान न करेंः राहुल गांधी
नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपील की कि हारने पर स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।
राहुल गांधी ने आज एक्स पर कहा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है। इसके लिए लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।
उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से हराया था। इस बार राहुल की पार्टी कांग्रेस के नेता किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें अमेठी से हराया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।