एमएसपी का कानून और सामाजिक व आर्थिक जाति जनगणना कराना राहुल गांधी की गारंटी: जयराम रमेश

एमएसपी का कानून और सामाजिक व आर्थिक जाति जनगणना कराना राहुल गांधी की गारंटी: जयराम रमेश
WhatsApp Channel Join Now
एमएसपी का कानून और सामाजिक व आर्थिक जाति जनगणना कराना राहुल गांधी की गारंटी: जयराम रमेश


भोपाल, 5 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार को बदनावर में होने वाली न्याय यात्रा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग जैसी संस्थाओं को जो कमजोर करने और पिछले 10 साल में जो वन अधिकार कानून, भूमि अधिग्रहण कानून, वन संरक्षण कानून को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी का कानून लाने और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराने की गारंटी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश मंगलवार शाम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर 10 साल में जनगणना होती है, जिसके आधार पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी की भी जानकारी मिलती है एवं आरक्षण तय होता है। आरक्षण में राज्य सरकार का कोटा भी इसी से तय होता है, 2021 में पहली बार ऐसा हुआ है कि जाति आधारित तो छोड़िए सामान्य जनगणना भी नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पांच न्याय में से दो न्याय की गारंटी दी जा चुकी है। इनमें पहली गारंटी है एमएसपी का कानून है, जो स्वामीनाथन आयोग के अनुसार डेढ़ गुना का फार्मूला उपयोग कर दिया जाएगा। दूसरी गारंटी वह है एक्स-रे की गारंटी यानी सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना यह हम कराएंगे। यह बात राघोगढ़ में भी राहुल गांधी दोहरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की मुंबई में 16 या 17 तारीख को होने वाली महारैली में सभी पांचों तरह के न्याय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति को लेकर जो संस्थागत आक्रमण हो रहा है, इस पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना आवश्यक है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुरैना में जो अद्भुत अकाल्पनिक स्वागत हमारे नेता राहुल गांधी का किया, इसके लिए पूरे ग्वालियर चंबल का मैं आभारी हूं। शिवपुरी, राघोगढ़ ब्यावरा एवं शाजापुर समेत सभी जगह न्याय यात्रा के दौरान अपार जन समर्थन राहुल गांधी को मिला है।उन्होंने कहा कि आर्थिक असमानता का जो मुद्दा है वह बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के अंदर जो मैं का भाव है, वह डिक्टेटरशिप की वजह है। इसका परिणाम बेरोजगार, किसान एवं महंगाई से पीड़ित आमजन आज भोग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को बदनावर की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम एवं सैलाना में न्याय यात्रा का रोड शो होगा।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा ने लगातार सभी वर्गों पर अन्याय किया है, इसलिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है, किसान-नौजवान के साथ न्याय हो यह इसका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक की आधारशिला कमलनाथ ने रखी थी।

पत्रकार वार्ता के दौरान अभा कांग्रेस के प्रवक्ता, मप्र मीडिया प्रभारी चरण सिंह सपरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और मोर्चा संगठनों एवं न्याय यात्रा मीडिया समन्वयक शोभा ओझा, स्थानीय विधायकद्वय महेश परमार, दिनेश जैन बोस भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story