बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग की हिमायत की, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
-पूर्णिया पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, रंगभूमि मैदान में की जनसभा
पूर्णिया (बिहार), 30 जनवरी (हि.स.)। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने यहां के रंगभूमि मैदान में अपराह्न तीन बजे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग को खत्म करना चाहती है। आज देश में ओबीसी वर्ग कितना है? किसी को पता है? देश में सबसे पहले हर वर्ग की जनगणना करनी चाहिए एवं ओबीसी वर्ग सहित हर वर्ग की समीक्षा होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला साधते हुए कहा कि नीतीश पर दबाव पड़ते ही वो अपना पाला बदल लेते हैं। नीतीश जब शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं। नीतीश सीएम आवास की ओर निकल जाते हैं लेकिन अपना शॉल राज्यपाल भवन में छोड़ आते हैं। वापस जब वो लेने जाते हैं तो राज्यपाल भी कहते हैं इतनी जल्दी वापस आ गए।
राहुल गांधी ने अम्बानी और अडानी का हवाला देते हुए कहा कि यदि इन सारे बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं? आज किसान कर्ज के कारण रोज आत्महत्या कर रहे। सरकार किसानों की जमीन छीन रही है। महंगाई चरम पर है। गरीब और गरीब होते जा रहा है।
राहुल गांधी ने पूर्णिया प्रस्थान से पहले अररिया में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि में उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि भाजपा सरकार देश में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कुचल कर गोडसे नीति को अपनाना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी उनकी विचारधारा को कुचलने की कोशिश होगी, हम वहां खड़ा मिलेंगे। राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान सिकंदरपुर पंचायत स्थित शीशा बाड़ी में किसानों के साथ चौपाल लगाया और उनकी समस्याओं को समझा।
कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजयसभा सांसद इमरान प्रताप गढ़ी, अजित शर्मा, रंजीत रंजन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, तारिक अनवर, शाकिल अहमद खां सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नंदकिशोर/चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।