कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की किसानों से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की किसानों से मुलाकात


नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसान नेताओं से मुलाकात की। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इनके साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर वे लोकसभा में नेता विपक्ष से आज संसद में मिले।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान नेताओं से कहा कि मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी खामोश नहीं बैठेगी। किसानों की आवाज को पार्टी सड़क से संसद तक बुलंद करेगी। हम अन्नदाताओं को न्याय दिलाकर रहेंगे। इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप नेता चरण सिंह चन्नी भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने किसान नेताओं के साथ संसद के मकर द्वार पर मीडिया को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी का पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जिक्र किया था। यह कानूनी गारंटी दी जा सकती है। इस संबंध में वे आईएनडीआई गठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने हमारी बात सुनी। एमएसपी पर कानूनी गारंटी पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story