मोदी को भूल जाइए, इस ग्रह पर कोई भी ताकत तमिलनाडु के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती : राहुल गांधी

मोदी को भूल जाइए, इस ग्रह पर कोई भी ताकत तमिलनाडु के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती : राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
मोदी को भूल जाइए, इस ग्रह पर कोई भी ताकत तमिलनाडु के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती : राहुल गांधी


- तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना

चेन्नई (तमिलनाडु), 12 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है जिसमें समाज सुधारक 'पेरियार' ईवी रामासामी, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता के विचार एक तरफ हैं और आरएसएस, नरेन्द्र मोदी और उनके विचार एक तरफ हैं।

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “मैं खड़ा होने जा रहा हूं और कांग्रेस तमिलों की भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी होने जा रही है। नरेन्द्र मोदी को भूल जाइए, इस ग्रह पर कोई भी ताकत तमिलनाडु के लोगों, उनकी भाषा और परंपरा को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

उन्होंने कहा, जब भी मैं यहां प्रेम और विनम्रता के साथ आता हूं तो इसके समृद्ध इतिहास, संस्कृति और भाषा से अभिभूत हो जाता हूं।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनसभा के दौरान दिए गए भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि तमिलनाडु ने हमें पेरियार, अन्नादुरई, कामराज और कलैग्नार जैसे महान दिमाग दिए हैं। इसने भारत और दुनिया भर में सामाजिक न्याय की लड़ाई को प्रेरित किया है। और यह हमारे लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में सबसे आगे रहेगा।

आम चुनाव की घोषणा के बाद तमिलनाडु में अपनी पहली सार्वजनिक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “मोदी कहते हैं एक राष्ट्र, एक नेता, एक भाषा। तमिल भाषा किसी भी अन्य भारतीय भाषा से कम नहीं है । तमिल भाषा पर कोई भी हमला तमिलनाडु के लोगों पर हमला है।

आम चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत के बाद कृषि ऋण माफी का वादा करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने किसानों का ऋण माफ नहीं किया, जबकि उनमें से 30 हर दिन आत्महत्या से मर रहे थे। नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी से एमएसएमई बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि देश में 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी देखी जा रही है और बेरोजगार लोगों में 83% युवा हैं।

राहुल ने केंद्र पर प्रवर्तन एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी का राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग करने और मोदी पर भारत के चुनाव आयोग के आयुक्तों की नियुक्ति करने का आरोप लगाया। भारत के सबसे अमीर लोगों का समर्थन करने लेकिन तमिलनाडु के लिए बाढ़ राहत जारी करने से इनकार करने के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए, राहुल ने कहा: “और केंद्र आपके अनुरोध को पिचाई (भिक्षा) के रूप में लेबल करता है। जब तमिलनाडु के मछुआरे सहायता मांगते हैं, तो केंद्र उन्हें कुछ नहीं देता। तमिल किसान जंतर-मंतर जाने को मजबूर हैं. उन्हें कुछ नहीं मिलता।”

उन्होंने कहा कि मोदी ने केवल देश में वित्त और संचार प्रणाली पर एकाधिकार रखने की परवाह की और मछुआरों की अनदेखी की। कांग्रेस ने मछुआरों के लिए एक विशेष घोषणापत्र बनाया था, जिसमें उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए डीजल सब्सिडी, उनकी नावों के लिए बीमा, एक मछुआरा क्रेडिट कार्ड और अंतर्देशीय मछली पकड़ने और जलीय कृषि को कृषि के रूप में मान्यता देने का वादा किया गया था।

उन्होंने तमिलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ संबंध, कभी भी राजनीतिक संबंध नहीं , बल्कि पारिवारिक कहा जा सकता हैं। उन्होंने तमिलनाडु की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को उजागर करते हुए कहा, “मुझे तमिलनाडु के लोगों से प्यार है। मेरे लिए, तमिलनाडु के लोग, इसकी संस्कृति, इतिहास और भाषा सबसे महान शिक्षक हैं। जब भी मैं भारत को समझना चाहता हूं, मैं महान तमिल कवियों, आपके इतिहास, आपकी परंपराओं और शेष विश्व पर आपके प्रभाव को देखता हूं। यह मेरे लिए एक दर्पण की तरह काम करता है, जिसके जरिए मैं भारत को समझ सकता हूं।''

राहुल ने देश के बाकी हिस्सों को सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलने का तरीका दिखाने के लिए तमिलों की सराहना की। द्रमुक सांसद कनिमोझी करुणानिधि, वित्त मंत्री थंगम थेनारासु, टीएनसीसी प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई और अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story