एमआईएमआईएम के साथ भाजपा का कोई तालमेल नहींः किशन रेड्डी

एमआईएमआईएम के साथ भाजपा का कोई तालमेल नहींः किशन रेड्डी
WhatsApp Channel Join Now
एमआईएमआईएम के साथ भाजपा का कोई तालमेल नहींः किशन रेड्डी


हैदराबाद, 11 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास अच्छे नतीजे हासिल करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव घोषणापत्र दिवाली त्योहार के बाद घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। किशन रेड्डी ने यह बात पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में कही।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक ही पार्टी है जबकि सच यह है कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने चुनाव में उनका समय-समय पर समर्थन प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने साफ कहा कि भाजपा का एमआईएमआईएम से तालमेल की कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस और बीआरएस भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार कर रही हैं। एमआईएमआईएम से कांग्रेस पार्टी को ही फायदा हुआ है।

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस के शासन के दौरान तेलंगाना की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ पांच महीनों में कर्नाटक को भ्रष्ट कर अराजकता फैला दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story