आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को बनाया राज्यसभा में पार्टी का नेता

आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को बनाया राज्यसभा में पार्टी का नेता
WhatsApp Channel Join Now
आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को बनाया राज्यसभा में पार्टी का नेता


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को संजय सिंह के स्थान पर राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। संजय सिंह दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में इस बदलाव की जानकारी दी है। पार्टी ने कहा है कि सजय सिंह को ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं’ हैं। उनकी अनुपस्थिति में राघव चड्ढा सदन में पार्टी के नेता होंगे।

चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं। वर्तमान में राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सदस्य हैं, जिसमें तीन दिल्ली से और सात पंजाब से आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story