राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन में लगी आग, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी

WhatsApp Channel Join Now
राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन में लगी आग, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी


राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन में लगी आग, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी


किशनगंज, 15 सितम्बर (हि.स.)। किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के समीप रविवार को तकरीबन साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली। ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा। इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

डीएमयू ट्रेन में लगी आग से अफरातफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूदने लगे जिससे मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही हैं। आग लगने की सूचना रेल कर्मी ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है।

ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी तभी इंजन से धुआं उठता देख इसकी सूचना यात्रियों ने रेल अधिकारी को दी। एसएसबी के जवान भी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। किशनगंज गौहाटी अप लाइन पर फिलहाल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रुक गया है। इससे इस रूट के पैसेंजरों की परेशानी बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story