कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और शेखर सुमन भाजपा में शामिल

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और शेखर सुमन भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और शेखर सुमन भाजपा में शामिल


नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन ने पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के कारण कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो यहां तक नहीं पहुंच पाती। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है।

भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में बहुत सी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और चाहूंगा कि भगवान का शुक्र है कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story