क्वॉड के बीस वर्ष पूरे होने पर सदस्य देशों ने हिंद प्रशांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया 

WhatsApp Channel Join Now
क्वॉड के बीस वर्ष पूरे होने पर सदस्य देशों ने हिंद प्रशांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया 


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारत और अन्य क्वॉड देशों ने मंगलवार को एक बार फिर मुक्त, खुले एवं समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए मिलकर काम करने और क्षेत्र में शांति, समृद्धि एवं स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

क्वॉड के तहत सहयोग के 20 वर्ष पूरे होने पर सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर क्षेत्र की आवश्यकताओं को मिलकर पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। विदेश मंत्री ने संयुक्त वक्तव्य को एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दो दशक पहले क्वाड का विचार हिंद महासागर में आई सुनामी के प्रति साझा प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुआ था। आज क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में खड़ा है।

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के समूह के विदेश मंत्रियों ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेगा। क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में 10 देशों के समूह दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) की केन्द्रीय भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि मानवीय सहायता और आपदा राहत के प्रति चारों देशों की आधारभूत प्रतिबद्धता मजबूत बनी हुई है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story