तिरंगे वाली लगाएं प्रोफाइल पिक्चर,हर घर तिरंगा डॉटकाम के साथ सेल्फी साझा करें :प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के नागरिकों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगे वाली अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलने का आग्रह किया है। उन्होंने खुद अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है। उसके स्थान पर तिरंगा (भारतीय ध्वज) लगा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा आंदोलन को एक यादगार जन आंदोलन बनाने के लिए सभी से ऐसा करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से harghartiranga.com पर तिरंगा के साथ सेल्फी साझा करने का भी आग्रह किया।
एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, ''इस साल स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए हम फिर से #HarGharTiranga को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे को मनाने में मेरा साथ दें। और हां, harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी जरूर शेयर करें।
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।