धर्मगुरु आने के साथ ही विधिवत रूप से खुला पुष्कर का यहूदी धर्मस्थल खबाद हाउस

WhatsApp Channel Join Now
धर्मगुरु आने के साथ ही विधिवत रूप से खुला पुष्कर का यहूदी धर्मस्थल खबाद हाउस


- पुष्कर में लगने लगा इजराइली पर्यटकों का जमघट

अजमेर, 26 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थराज पुष्कर स्थित यहूदी धर्मस्थल खबाद हाउस के संचालक शिमशों गोडस्टीन ने कहा कि हम चाहते हैं शांति हो, इजराइली पर्यटक यहां आए। हम सब साथ हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी खुश रहें और एक दूसरे की मदद करें।

शिमशों गोडस्टीन चार माह बाद गुरुवार को अजमेर पुष्कर पहुंचे। इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि इजराइल एक ताकतवर और अच्छा देश है। भगवान इजराइल की मदद कर रहा है। इस युद्ध में इजराइल की विजय होगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को इजराइल देश के पर्व रोशसनाथ नववर्ष मनाया जाएगा जिसमें काफी संख्या में यहां पर्यटक अपने धर्म गुरु और उनके परिवार के साथ पर्व मनाएंगे।

धार्मिक दूतावास के रूप में काम करता है खबाद हाउस

भारत में विभिन्न राज्यों के अंतर्गत 18 खबाद हाउस बीते 30 सालों से संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें देशभर से आने वाले यहूदी धर्मावलंबियों को टोरा धर्म ग्रंथ के अध्ययन के साथ यहूदी धर्म से संबंधित उत्सव, रीति रिवाज, आयोजित किए जाते हैं।

आतंकियों के निशाने पर रहा है खबाद हाउस

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेबिड कोलमैन हेडली ने 2009 में इसकी रेकी की थी जिसका खुलासा मुंबई हमलों के बाद हुआ था। खबाद हाउस की संवेदनशीलता का इंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story