सरहद पार से हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
सरहद पार से हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, पांच पिस्तौल बरामद


- बरामद हथियार पंजाब में गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे

चंडीगढ़, 07 दिसंबर (हि.स.)। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार करके गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। उसके पास से पांच आधुनिक पिस्तौल बरामद हुईं हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को बताया कि तरनतारन जिला के गांव खालड़ा निवासी संदीप सिंह को पकड़ा गया है।उसके पास से चार .30 बोर पिस्तौल (मैगज़ीन सहित) और एक 9 मिमी पिस्तौल (मैगज़ीन सहित) बरामद की गई है। पुलिस टीमों ने अपराध में उपयोग की जा रही संदिग्ध की रॉयल एनफ़ील्ड (बुलेट) मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की है, जिसे हथियारों की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप सिंह ने साथी सैफ़ली सिंह के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर हथियारों की खेप प्राप्त करता था और इन्हें पंजाब के अपराधियों व गैंगस्टरों तक पहुंचाता था। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ़ली सिंह ड्रोन की मदद से पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले पदार्थों की तस्करी भी करता था। पुलिस को उसकी भी तलाश है।

डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर को भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास स्थित गांव खालड़ा के नज़दीक बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप मिलने की खुफिया सूचना मिली थी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआई-अमृतसर की टीम ने तरनतारन के गांव ठठा के पास संदीप सिंह को तब काबू किया, जब वह हथियारों की खेप किसी पार्टी को सौंपने जा रहा था। उसके कब्जे से सभी अवैध हथियार बरामद कर लिए गए।--------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story