हाई कोर्ट से जमानत के बाद खैहरा पर एक और मामला दर्ज, नहीं हो सकी रिहाई

हाई कोर्ट से जमानत के बाद खैहरा पर एक और मामला दर्ज, नहीं हो सकी रिहाई
WhatsApp Channel Join Now
हाई कोर्ट से जमानत के बाद खैहरा पर एक और मामला दर्ज, नहीं हो सकी रिहाई


चंडीगढ़, 04 जनवरी (हि.स.)। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के तुरंत बाद कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके चलते गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद उनकी रिहाई नहीं हो सकी।

सुखपाल खैहरा के खिलाफ 2015 के एक पुराने ड्रग केस में जांच चल रही थी। इसमें डीआईजी की अगुआई में बनी एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी। गुरुवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इस बीच आज ही खैहरा के खिलाफ कपूरथला के थाना सुभानपुर में धारा 195ए और 506 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। विधायक खैहरा के खिलाफ नया मामला दर्ज होने के कारण अभी वह जेल में ही रहेंगे।

इस बीच सुखपाल सिंह खैहरा के बेटे मेहताब ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि उनके पिता को एक तरफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से एनडीपीएस केस में जमानत मिल गई है तो पंजाब सरकार ने बदले की भावना से उन पर एक और केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्हें कपूरथला में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इन धमकियों से उनके पिता डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी लड़ाई ऐसे ही जारी रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story