पंजाब पुलिस ने लारेंस व गोल्डी गैंग का गुर्गा किया गिरफ्तार, पिस्तौल व गाड़ी बरामद
- पाकिस्तानी एजेंसियों के समर्थन से कर रहा था नशे व हथियारों की तस्करी
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक गुर्गे को गिरफ़्तार किया है। वह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कत्ल, इरादत्न कत्ल, आरम्ज़ एक्ट और यूएपीए समेत कम से कम 20 मामलों में वांछित था।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि सतिएवाला, फिऱोज़पुर निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के पास से पुलिस टीमों ने .30 कैलीबर के एक चीनी पिस्तौल समेत आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उसकी टोयोटा फॉच्र्यूनर कार को भी कब्जे में लिया है। विक्की को मोहाली स्थित उस अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है, जहां उसने पनाह ले रखी थी। डीजीपी ने बताया कि अपराधी विक्की को एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व वाली एजीटीएफ की टीम ने पकड़ा है, जिसमें एआईजी गुरमीत सिंह चौहान और डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ भी शामिल थे।
उन्होंने बताया कि विक्की को पाक एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है। वह गोल्डी बराड़ और साबा (अमेरिका) के ज़रिये पाकिस्तानी नशे और हथियारों के तस्करों के संपर्क में था। वह सरहद पार से हथियारों और नशे की खेप हासिल करता था। डीजीपी ने बताया कि विक्की को विरोधी गैंग दविंदर बंबीहा के एक सदस्य को मारने का काम सौंपा गया था। विक्की ने शूटर अंकित भादू के साथ 2018 में राजस्थान के गंगानगर में अपने विरोधी जॉर्डन के सनसनीखेज़ कत्ल किया था।
उन्होंने बताया कि अंकित भादू को फरवरी, 2019 में पीरमुछल्ला में एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसके बाद विक्रमजीत विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग में शामिल हो गया। वह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।