पंजाब पुलिस ने बरामद की साढ़े तीन किलो हेरोइन, मन्नू गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बरामद की साढ़े तीन किलो हेरोइन, मन्नू गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पंजाब पुलिस ने बरामद की साढ़े तीन किलो हेरोइन, मन्नू गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार


- अब तक हुई कुल 22.5 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी, दस तस्कर सलाखों के पीछे पहुंचे

अमृतसर, 08 जनवरी (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने 19 किलो हेरोइन बरामदगी मामले की जांच के दौरान सोमवार को मन्नू महावा गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ़्तार करके 3.5 किलो हेरोइन और बरामद की है। इस केस में अब हेरोइन की कुल बरामदगी 22.5 किलो हो गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर के गांव लाहौरीमल निवासी बलराज सिंह उर्फ काका, रांझे दी हवेली निवासी अनमोल सिंह उर्फ लालू और सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीन तस्करों की गिरफ़्तारी के साथ कुल गिरफ़्तारियों की संख्या 10 हो गई है। पुलिस ने इनके पास से 3.5 किलो हेरोइन के अलावा .30 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 9 एमएम के 9 जिंदा कारतूस समेत एक सफारी कार भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अमेरिका में बैठे तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा के सरहद पार से नशा और हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने से लगभग एक हफ्ते बाद की गई है। पुलिस ने इस रैकेट के दो मुख्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपये, 7 पिस्तौलों समेत एक 9 एमएम ग्लॉक और ड्रोन के कल-पुर्जे बरामद किए थे।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अनमोल सिंह उर्फ लालू को उसके साथियों समेत सुल्तानविंड के इलाके में देखे जाने की पुख़्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विशेष नाकाबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि बरामद की गई खेप भी पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी। भुल्लर ने बताया कि ड्रग सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story