इंग्लैंड भागने के प्रयास में हवाई अड्डे से आतंकी रोडे का साथी हाडी गिरफ्तार

इंग्लैंड भागने के प्रयास में हवाई अड्डे से आतंकी रोडे का साथी हाडी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
इंग्लैंड भागने के प्रयास में हवाई अड्डे से आतंकी रोडे का साथी हाडी गिरफ्तार


चंडीगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में मारे गए खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के आतंकी लखबीर सिंह रोडे का साथी परमजीत सिंह डाडी को अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। ढाडी मंगलवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर फ्लाइट लेकर इंग्लैंड भागने की फिराक में था।

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि परमजीत सिंह ढाडी भारत में प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के साथ जुड़ा हुआ था। इस संगठन का सरगना लखबीर सिंह रोडे था, जिसकी दो दिन पहले पाकिस्तान में मौत हो गई है। परमजीत इस संगठन के लिए फंड व अन्य जरूरी सहायता प्रदान करता था।

पुलिस के अनुसार परमजीत के भारत आने के बाद कई आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग भी की और राज्य की शांति भंग करने की भी कोशिश की थी। पंजाब की खुफिया एजेंसियां परमजीत डाडी से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार पकड़े गए आरोपित से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पाकिस्तान में रोडे की मौत के बाद परमजीत के यहां से फरार होने के पीछे कोई बड़ा घटनाक्रम हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story