पंजाब: टारगेट किलिंग के आईएसआई के मंसूबों पर फिरा पानी, हथियारों के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार

पंजाब: टारगेट किलिंग के आईएसआई के मंसूबों पर फिरा पानी, हथियारों के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पंजाब: टारगेट किलिंग के आईएसआई के मंसूबों पर फिरा पानी, हथियारों के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार


चंडीगढ़, 22 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने बठिंडा में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आतंकी पंजाब में टारगेट किलिंग की तैयारी में थे। आतंकियों के निशाने पर पंजाब के एक धार्मिक नेता थे। आरोपित संगरूर जेल में यूएपीए के तहत बंद कुलविंदर सिंह किंदा व हरचरण सिंह के संपर्क में थे। पुलिस ने इस केस की कई पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने आईएसआई के माध्यम से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों को पकड़ा है। जिनकी पहचान बठिंडा निवासी राजभूपिंदर सिंह, फिरोजपुर निवासी रमन कुमार तथा फरीदकोट निवासी जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

आरोपितों से 8 पिस्तौल, 9 मैगजीन तथा 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने यह हथियार मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बठिंडा में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story