पंजाब उपचुनाव: जालंधर पश्चिमी विधान सभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब उपचुनाव: जालंधर पश्चिमी विधान सभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की


जालंधर, 13 जुलाई (हि. स.)। पंजाब मे जालंधर पश्चिमी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। 13 राउंड की संख्या पूरी हो चुकी है और आआपा के प्रत्याशी महेंद्र भगत 37,325 वोटों से जीत गए हैं। इस विधान सभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दूसरे और कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। इस उपचुनाव में आआपा को 55,246 वोट, बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 17921 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16757 वोट, अकाली उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1242 वोट और बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 वोट मिले।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी पहले स्थान पर रही थी और बीजेपी दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही। इस विधानसभा उपचुनाव में स्थिति बिल्कुल विपरीत है। इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पहले स्थान पर रही और बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story