पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्यपाल पुरोहित ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।