किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, 47वें दिन का अनशन शुरू

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। शनिवार को उनका आमरण अनशन 47वें दिन में प्रवेश कर गया।

शुक्रवार देर रात भी डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। मौके पर मौजूद डाक्टरों तथा वालंटियरों ने उन्हें संभाला। करीब एक घंटे बाद डल्लेवाल की हालत स्थिर हुई। इस बीच किसान नेताओं ने बताया कि गुरुवार को हुई उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। शनिवार को डल्लेवाल की टेस्ट रिपोर्ट आने की उम्मीद है। किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि वह जनता के सामने यह टेस्ट रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story