भाखड़ा बांध पर सीआईएसएफ की तैनाती का पंजाब सरकार ने किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
भाखड़ा बांध पर सीआईएसएफ की तैनाती का पंजाब सरकार ने किया विरोध


- भगवंत मान बोले, मत भूले केंद्र बाहरी क्षेत्र में तैनात होगी पंजाब पुलिस

- सीआईएसएफ के बदले गृह मंत्रालय को कोई पैसा नहीं देगा पंजाब

चंडीगढ़, 22 मई (हि.स.)। भाखड़ा डैम की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती के फैसले का पंजाब सरकार ने विरोध शुरू कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार को फैसला वापस लेने की मांग करते हुए परोक्ष रूप से चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ को तैनात किये जाने के बावजूद पंजाब पुलिस का पहरा रहेगा। केंद्रीय बलों की तैनाती के खर्च के तौर पर पंजाब सरकार केंद्र को कोई पैसा नहीं देगी।

संगरूर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद अतिरिक्त पानी है और न ही जबरन तैनात की जा रही सीआईएसएफ के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को देने के लिए कोई पैसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह रकम कभी भी अदा नहीं करेगी, क्योंकि केंद्र सरकार बांध पर केंद्रीय बलों को तैनात करके राज्य के पानी को चुराने की नीयत से यह घटिया चाल चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आने वाले शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री के सामने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भाजपा राज्य के सख्त खिलाफ है, क्योंकि पंजाब के लोगों ने उन्हें कभी वोट नहीं दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाखड़ा बांध पर सीआईएसएफ के 296 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिस पर राज्य को 8.58 करोड़ रुपये का खर्च देना पड़ेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब पंजाब पुलिस पहले ही बांध की सुरक्षा को मुफ्त में सुनिश्चित कर रही है, तो हम यह पैसा बीबीएमबी को क्यों दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story