पंजाब के मुक्तसर में नहर में गिरी यात्री बस, पांच लोगों की मौत, 40 को जिंदा बचाया गया

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब के मुक्तसर में नहर में गिरी यात्री बस, पांच लोगों की मौत, 40 को जिंदा बचाया गया


- 10 यात्रियों के पानी में बहने की आशंका, तलाश के लिए चलाया गया अभियान

चंडीगढ़, 19 सितंबर (हि.स.)। पंजाब के मुक्तसर जिले में गांव वड़िंग के पास मंगलवार दोपहर निजी कंपनी की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 को बचा लिया गया है। हादसे के समय बस में 55 के करीब यात्री सवार थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर गांव वड़िंग के पास नहर में गिरी बस के करीब आठ से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में गोताखोर नहर में लगे हुए हैं। नहर से निकाले गए लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से मुक्तसर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया। मुक्तसर के एसएसपी, सिविल प्रशासन, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से नहर में गिरी बस को क्रेन की सहायता से निकाला गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। भगवान सभी को सुरक्षित रखे। अभी घटना का पूरा ब्यौरा आने का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

Share this story