पुणे के उजनी जलाशय में डूबे 6 लोगों के शव बरामद, 36 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

पुणे के उजनी जलाशय में डूबे 6 लोगों के शव बरामद, 36 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
WhatsApp Channel Join Now
पुणे के उजनी जलाशय में डूबे 6 लोगों के शव बरामद, 36 घंटे चला सर्च ऑपरेशन


मुंबई, 23 मई (हि.स.)। पुणे जिले के इंदापुर में उजनी जलाशय में डूबे सभी छह लोगों का शव गुरुवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इंदापुर स्थित शासकीय अस्पताल में भेज दिया है।

भीमा नदी में मंगलवार को शाम को भारी तूफानी बारिश की वजह नाव पलट गई थी। उस समय नाव में सात लोग सवार थे। इनमें एक पुलिसकर्मी तैरकर किनारे पर आ गया था, जबकि छह लोगों की तलाश मंगलवार शाम से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। लगातार 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सभी छह लापता लोगों के शव उजनी जलाशय में मिले।

एनडीआरएफ की टीम ने इन शवों को बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। भीमा नदी में डूबकर मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला, एक बच्चा है। इनकी पहचान गोकुल दत्तात्रय जाधव (उम्र 30 वर्ष), कोमल दत्तात्रय जाधव (उम्र 25 वर्ष), शुभम गोकुल जाधव (उम्र 1.5 वर्ष), माही गोकुल जाधव (उम्र 3 वर्ष), अनुराग ढिकाये (उम्र 35 वर्ष) और गौरव धनंजय डोंगरे (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story