विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने भेजा दूसरा समन

WhatsApp Channel Join Now
विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने भेजा दूसरा समन


मुंबई, 19 जुलाई (हि.स.)। विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने दूसरी बार समन जारी करके पुलिस मुख्यालय में तलब किया है। यह समन पूजा खेडकर की ओर से पुणे के कलेक्टर सुहास दिवसे के विरुद्ध की गई शिकायत से संबंधित है।

पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पूजा खेडकर को दो दिन पहले पुणे कलेक्टर के विरुद्ध की गई शिकायत के बारे में बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचीं। इसलिए आज फिर पूजा को समन जारी करके उन्हें अपनी शिकायत के संबंध में बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। अमितेश कुमार ने कहा कि आज पूजा खेडकर ने उनसे फोन पर बात करके शनिवार को कमिश्रर आफिस में आकर बयान दर्ज करवाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story