पुणे हिट एंड रन मामले में मृत बच्चों के माता-पिता को मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

पुणे हिट एंड रन मामले में मृत बच्चों के माता-पिता को मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now
पुणे हिट एंड रन मामले में मृत बच्चों के माता-पिता को मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन


मुंबई, 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को पुणे हिट एंड रन मामले में मृतक बच्चों के माता पिता को दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही हाई कोर्ट ने आरोपित को जमानत दी है लेकिन आरोपितों को बक्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के माता-पिता को दस-दस लाख रुपये का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे कल्याणीनगर दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपित को जमानत दे दी है। इस मामले में मारे गए युवक अनीश कोष्टा के पिता ओमप्रकाश कोष्टा और अश्विनी कोष्टा के पिता सुरेश कोष्टा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके वर्षा निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से विशेष सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का धनादेश भी दोनों मृतकों के मां और बाप को सौंपा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story