पुणे जिले में पटाखा गोदाम में आग लगने से सात की मौत

पुणे जिले में पटाखा गोदाम में आग लगने से सात की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पुणे जिले में पटाखा गोदाम में आग लगने से सात की मौत


मुंबई, 8 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले में स्थित पिंपरी-चिंचवड़ के तलवड़े इलाके में स्थित एक पटाखा गोदाम में शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग लगने सात लोगों की मौत हो गयी है। घटनास्थल पर अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर फंसे लोगों को ढूंढने कर निकालने और आग बुझाने के काम में लगी हैं।

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार तलवड़ी में स्थित एक पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे मिली थी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मौके से सात मजदूरों के शव बरामद किया गया है। इनमें छह महिला और एक पुरुष के शव हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गोदाम में कुछ और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। इसलिए आग बुझाने के साथ मजदूरों की तलाश भी की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ के तलवड़े में स्थित पटाखा गोदाम में मोमबत्ती और छोटे फटाखे बनाए जाते थे। अभी तक पता नहीं चला है कि दुर्घटना के समय गोदाम कितने कर्मचारी काम पर थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story