पुणे शहर में सिलसिलेवार बम धमाके की थी साजिश, सीरिया से आतंकियों को मिल रहे थे निर्देश
- महाराष्ट्र ग्रुप के पकड़े गए आतंकियों से एनआईए की पूछताछ में खुलासा
मुंबई, 07 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र ग्रुप के पकड़े गए आतंकियों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पुणे शहर में सिलसिलेवार बम धमाके करने की साजिश रची गई थी। इन सभी आतंकियों को सीरिया से लगातार निर्देश मिल रहे थे। एनआईए की टीम महाराष्ट्र ग्रुप के आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने हाल ही में महाराष्ट्र ग्रुप के आईएसआईएस से जुड़े आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम को हजारीबाग, झारखंड से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शफीकुर रहमान आलम को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे सीरिया से पुणे में सिलसिलेवार बम धमाका करने का निर्देश मिले थे। दोनों के विरुद्ध एनआईए ने कोर्ट में अभी तक आरोप पत्र पेश नहीं किया है।
पता चला है कि आतंकी विचारधारा फैलाने और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने वाले आईएसआईएस के महाराष्ट्र ग्रुप ने पुणे, मुंबई समेत देशभर में ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में मामले में गिरफ्तार सात आतंकवादियों के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। इनमें मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ मटका उर्फ अमीर अब्दुल हमीद खान, मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी उर्फ आदिल उर्फ आदिल सलीम खान (दोनों रतलाम, मध्य प्रदेश के), कादिर दस्तगीर पठान उर्फ अब्दुल कादिर (कोंडवा के), समीब नसीरुद्दीन काजी (कोंढवा), जुल्फिकार अली बडोदावाला उर्फ लालाभाई उर्फ सैफ, शमिल साकिब नाचन, आकिफ आतिफ नाचन (पडघा, जिला ठाणे के तीन) शामिल हैं।
दरअसल, जुलाई महीने में इमरान खान, मोहम्मद साकी, मोहम्मद आलम को पुणे के कोथरुड इलाके में दोपहिया वाहन चोरी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। इनके घर की तलाशी के दौरान पता चला कि तीनों आतंकी आईएसआईएस के संपर्क में थे। इन सबको महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना में आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने का काम सौंपा गया था। इनके पास से पिस्तौल और विस्फोटक बरामद हुए हैं। आतंकवादी गतिविधियों में प्रशिक्षण देने के लिए कोंढवा में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। बम विस्फोटों को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दूरदराज के इलाकों में छिपने के ठिकाने भी आतंकियों तलाश रखे थे। इन आतंकियों पुणे में महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों के परिसरों का ड्रोन कैमरे से फिल्मांकन किया था। इस मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।