पुणे जिले के भूशी डैम में डूबे 5 पर्यटकों में से दो के शव बरामद, तीन लापता

पुणे जिले के भूशी डैम में डूबे 5 पर्यटकों में से दो के शव बरामद, तीन लापता
WhatsApp Channel Join Now
पुणे जिले के भूशी डैम में डूबे 5 पर्यटकों में से दो के शव बरामद, तीन लापता


मुंबई, 30 जून (हि.स.)। पुणे जिले के लोनावला में रविवार को दोपहर के समय भूशी डैम इलाके में 5 पर्यटक झरने में डूब गए। इसमें एक महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। इनमें दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन लोग लापता हैं। शिवदुर्ग मित्र नामक स्वयंसेवी संस्था के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने तलाशी अभियान चलाया है।

लोनावाला पुलिस के अनुसार आज दोपहर में भूशी डैम भर गया और यहां का दृश्य बहुत ही सुहावना हो गया। इससे यहां भारी संख्या में पर्यटक आए थे। इनमें से पुणे से आए अंसारी परिवार के पांच लोगों का पानी का अंदाज न मिल पाने से संतुलन बिगड़ गया, जिससे पांचों डैम में डूब गये। इसकी जानकारी मिलते ही शिवदुर्ग मित्र नामक स्वयंसेवी संस्था के सदस्य, शहर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और दो पर्यटकों का शव बरामद कर लिए। डैम में तीन पर्यटकों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story